Car Ac Cooling: गर्मी शुरू होते ही अक्सर लोगों को यह शिकायत होती है कि कार का AC पहले की तरह ठंडी हवा नहीं देता. यह समस्या सामान्य है लेकिन इसका समाधान भी बेहद आसान है. अगर कार में ठंडक नहीं मिल रही है तो फिल्टर की सफाई या बदलाव से यह दिक्कत दूर हो सकती है.
गंदा एयर फिल्टर बन सकता है बड़ी परेशानी
जिस तरह घर के एयर कंडीशनर में फिल्टर की नियमित सफाई जरूरी होती है, वैसे ही कार के AC फिल्टर में भी धूल और गंदगी जमा हो जाती है. समय पर इसे साफ नहीं किया जाए तो एयरफ्लो बाधित हो जाता है, जिससे कूलिंग प्रभावित होती है.
कैसे कराएं कार के AC फिल्टर की सफाई?
- अगर आप एसी फिल्टर खुद से नहीं साफ कर सकते, तो नजदीकी कार मैकेनिक से संपर्क करें.
- अगर फिल्टर अभी उपयोग लायक है, तो वह उसे क्लीन कर देगा.
अगर फिल्टर बहुत ज्यादा गंदा या खराब हो गया है, तो नया फिल्टर लगवाना बेहतर होगा.
इससे AC की कूलिंग पहले जैसी हो जाती है और सफर भी आरामदायक हो जाता है.
कहां होता है AC फिल्टर? जानें इसकी लोकेशन
अधिकतर कारों में AC फिल्टर ग्लव बॉक्स के पीछे की तरफ लगाया जाता है. कुछ कारों में यह आसानी से निकालकर घर पर भी साफ किया जा सकता है लेकिन अगर आपको प्रक्रिया नहीं आती है, तो रिस्क लेने से बेहतर है मैकेनिक से सफाई करवाना
कितनी होती है AC फिल्टर की कीमत?
कार AC फिल्टर की कीमत गाड़ी के मॉडल के अनुसार तय होती है. आमतौर पर यह ₹200 से शुरू होकर ₹1000 तक जा सकती है लग्जरी कारों में यह कीमत और ज्यादा, यानी ₹1000 से ऊपर भी हो सकती है
फिल्टर का समय पर बदलाव या सफाई कराना, कार AC की परफॉर्मेंस को बरकरार रखता है.