गर्मी आते ही दूध कीमतों में भारी बढ़ोतरी, Amul-Mother Dairy के बाद अब Parag ने बढ़ाए दूध के दाम Milk Price Increase

Milk Price Increase: देशभर में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अमूल और मदर डेयरी के बाद अब उत्तर प्रदेश की प्रमुख दुग्ध आपूर्ति संस्था लखनऊ दुग्ध संघ (पराग) ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. ये नई दरें शनिवार से लागू कर दी गई हैं.

लागत बढ़ने से पराग ने लिया फैसला

लखनऊ दुग्ध संघ के महाप्रबंधक विकास बालियान ने बताया कि उत्पादन, संग्रहण और वितरण की लागत बढ़ने के कारण यह निर्णय लिया गया है.

  • फुल क्रीम दूध (1 लीटर): ₹68 से ₹69
  • फुल क्रीम दूध (आधा लीटर): ₹34 से ₹35

टोंड और स्टैंडर्ड दूध भी हुआ महंगा

केवल फुल क्रीम ही नहीं, बल्कि टोंड और स्टैंडर्ड दूध की कीमतों में भी इजाफा किया गया है.

यह भी पढ़े:
रविवार दोपहर सोने चांदी में आई बड़ी गिरावट, जाने 1 टोले सोने का ताजा भाव Sone Ka Bhav
  • टोंड मिल्क (1 लीटर): ₹56 से ₹57
  • टोंड मिल्क (आधा लीटर): ₹28 से ₹29
  • स्टैंडर्ड दूध (आधा लीटर): ₹31 से ₹32
  • 5 लीटर पैक: ₹280 से ₹290

उपभोक्ताओं पर बढ़ेगी कीमतों की मार

दूध की कीमतों में यह बढ़ोतरी आम उपभोक्ताओं की जेब पर असर डालेगी. विशेषज्ञों का मानना है कि जल्द ही दही, पनीर, घी जैसे दूध से बने उत्पादों की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे दैनिक खर्च और अधिक बढ़ सकता है.

Leave a Comment

WhatsApp Group